नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India -HMSI) के लिए नवंबर 2025 एक मजबूत महीना रहा। कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 5,34,541 दोपहिया वाहन बेचे, जो पिछले साल नवंबर 2024 के 4,32,020 यूनिट्स के मुकाबले 23.7% की सालाना (YoY) बढ़त है। हालांकि, त्योहारी सीजन के बाद डिमांड में आई स्वाभाविक सुस्ती के चलते महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट का माहौल बदलने नए अवतार में आ रही मारुति ब्रेजा, मिलेंगे ये 6 बड़े बदलाव एक्टिवा (Activa) बनी होंडा (Honda) की रीढ़ होंडा (Honda) की सफलता की सबसे बड़ी वजह एक बार फिर एक्टिवा (Activa) रही। नवंबर 2025 में एक्टिवा (Activa) की बिक्री 2,62,689 यूनिट्स रही, जो सालाना आधार पर 27% की बढ़त...