नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- होंडा मोटरसाइकिल ने अपने 2026 ग्लोबल लाइन-अप के लिए CB650R और CBR650R में नए कलर्स पेश किए हैं। हालांकि, इन मोटरसाइकिल में इस साल कोई भी मैकेनिकल या तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। अपडेटेड कलर पैलेट इन मोटरसाइकिलों को एक नया लुक देता है जो दुनियाभर में होंडा के प्रशंसकों को आकर्षित करता रहेगा। होंडा इंडिया आने वाले मॉडलों के बारे में हमेशा से ही चुप्पी साधे रही है, इसलिए उम्मीद है कि इनमें से कुछ कलर देश में भी लॉन्च किए जाएंगे। CBR650R E-क्लच मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक के साथ यलो कलर के एक्सेंट (अपडेट) और ग्रैंड प्रिक्स रेड ट्राइकलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें- इस दिवाली खरीदने वाले है नई कार, तो इंश्योरेंस लेते समय इन बातों का रखें ध्यान CB650R E-क्लच चार कलर्स में उपलब्ध होगा। मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक के ...