नई दिल्ली, जुलाई 30 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जून 2025 में घरेलू बाजार में कुल 3,88,812 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल जून 2024 में बेची गई 4,82,597 यूनिट्स के मुकाबले 19.43% की गिरावट है। यही नहीं मई 2025 के मुकाबले भी महीने (MoM) आधार पर 6.8% गिरावट दर्ज की गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड सेगमेंट में अकेले 81% मार्केट हथियाकर बैठी है ये कंपनी, इसके आगे सब फेलएक्टिवा बनी बिक्री की महारानी जून 2025 में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की कुल 1,83,265 यूनिट्स बिकीं, जो भले ही पिछले साल के मुकाबले 21.47% कम है, लेकिन यह अब भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर बनी हुई है। एक्टिवा (Activa) की अकेली हिस्सेदारी 47.13% है और यह TVS जुपिटर (Jupiter) जैसे रायवल (प्रतिद्वंदियों) से काफ...