नई दिल्ली, अगस्त 1 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पिछले महीने अपनी पहली 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक, CB125 हॉर्नेट से पर्दा उठाया था, लेकिन इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। अब, कंपनी ने इसकी कीमतों से ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए तय की गई है। CB125 हॉर्नेट में SP 125 और शाइन 125 वाला 123.94cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यहां इसे 11.1hp और 11.2Nm के ज्यादा पावर आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है, जो 0.3hp और 0.2Nm से थोड़ी ज्यादा बढ़ोतरी को दिखाता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। CB125 हॉर्नेट की एक खासियत इसका गोल्डन USD फोर्क है, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है। इसके साथ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक भी है। इसकी स्टॉपिंग पावर 240 मिमी फ्रंट डिस्क, सिंगल-चैनल ABS और रियर ड्रम ब्र...