नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नई CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX पेश की। नई होंडा CB125 हॉर्नेट की एक्स-शोरूम कीमत 1,12,000 रुपए रखी गई है। जबकि शाइन 100 DX की एक्स-शोरूम कीमत 74,100 रुपए है। कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिलों की ग्राहक डिलीवरी भी शुरू कर दी है। बता दें कि दोनों मोटरसाइकिल मध्यप्रदेश में लॉन्च की गई हैं। कंपनी ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ये कमद उठाया है। इतना ही नहीं, 22 सितंबर से सरकार GST 2.0 भी लागू करने वाली है। जिसके बाद गाड़ियों की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी। नई पीढ़ी के सवारों को ध्यान में रखते हुए CB125 हॉर्नेट को तैयार किया गया है, जो अपने स्पोर्टी अंदाज और रोमांचक परफॉर्मेंस के साथ 'राइड योर रिज' की भावना को दर्शाती है। वहीं, शाइन 100 DX अपने एडवांस्ड फीचर्स और प्रीमि...