नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बिल्कुल नई CB350C स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। लॉन्च के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से कंपनी के बिगविंग प्रीमियम डीलरशिप के जरिए शुरू की जाएगी। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,01,900 रुपए है। नया स्पेशल एडिशन होंडा के रेट्रो-क्लासिक 350cc लाइनअप को एक नया रूप देने के लिए तैयार है। इस लॉन्च के साथ, होंडा ने CB350 को CB350C के रूप में रीब्रांड किया है, जिससे क्लासिक मोटरसाइकिल चाहने वालों के बीच इसकी पहचान और मजबूत हुई है। इस मोटरसाइकिल में नया CB350C बैज और फ्यूल टैंक पर एक डेडिकेटड स्पेशल एडिशन स्टिकर दिया गया है, जो इस सेगमेंट में इसकी एक अलग पहचान बनाता है। यह भी पढ़ें- BMW की पावरफुल और सस्ती मोटरसाइकिल लॉन्च, ...