नई दिल्ली, मई 22 -- भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट की रेस और भी दिलचस्प हो गई है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India - HMSI) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी गुजरात के विथलापुर (Vithalapur) प्लांट में एक नई प्रोडक्शन लाइन शुरू करने जा रही है। इसके लिए होंडा (Honda) करीब 920 करोड़ (9.2 बिलियन रुपये) का निवेश करेगी। इस कदम के साथ होंडा (Honda) भारत में अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कीमत कटौती ने इस कार को बनाया अब तक की सबसे स्मार्ट ऑटोमैटिक हैचबैकन्यू प्रोडक्शन लाइन की खास बातें न्यू प्रोडक्शन लाइन विथलापुर (गुजरात) में शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत साल 2027 तक होने की संभावना है। इसकी उत्पादन क्षमता 6.5 लाख यूनिट सालाना होगी। इसकी ...