नई दिल्ली, जुलाई 29 -- होंडा ने देश के बाहर अपना नया एडवेंचर स्कूटर लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने मलेशिया में ADV 350 एडवेंचर-स्टाइल स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। जापानी बाइक मैन्युफैक्चर ने इस स्कूटर में कुछ छोटे-छोटे, लेकिन जरूरी अपडेट दिए हैं। खासकर अब फीचर्स के मामले में ये स्कूटर ज्यादा रिच हो गया है। इस स्कूटर को दो नए कलर मोस्काटो रेड मेटैलिक और मैट पर्ल एजाइल ब्लू में खरीद पाएंगे। ये मौजूदा मैट गन पाउडर ब्लैक मेटैलिक शेड के साथ आते हैं। एडवेंचर-स्टाइल मैक्सी-स्कूटर में होंडा रोडसिंक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नई 5-इंच की कलर TFT-LCD स्क्रीन मिलती है, जिससे स्क्रीन और नेविगेशन सिस्टम पर स्मार्टफोन नोटिफिकेशन दिखाई देते हैं। रियर शॉक एब्जॉर्बर के लिए एक रिमोट प्रीलोड एडजस्टर भी दिया गया है। साथ ही, सीट के नीचे स्टोरे...