नई दिल्ली, अगस्त 12 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India- HMSI) ने भारत में अपने 25 साल पूरे होने के मौके पर तीन धांसू टू-व्हीलर के स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किए हैं। इसमें होंडा एक्टिवा 110 (Honda Activa 110), होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) और होंडा SP125 (Honda SP125) का एनिवर्सरी एडिशन शामिल है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और अगस्त 2025 के आखिर तक ये सभी HMSI डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडिशन से उठ गया पर्दा, ऑल-ब्लैक लुक बना देगी दीवानाएक्टिवा (Activa) भारत की स्कूटर क्वीन 2001 में लॉन्च हुई होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने पिछले दो दशकों में भारत के स्कूटर मार्केट पर दबदबा बनाए रखा है। वहीं, SP125 ने 125cc बाइक स...