नई दिल्ली, अगस्त 31 -- होंडा ने अपने पॉपुलर PCX 160 मैक्सी स्कूटर का 2026 मॉडल पेश कर दिया है। ब्राजील में साल 2012 में लॉन्च हुआ यह स्कूटर आज भी बेस्टसेलर बना हुआ है और अपने सेगमेंट में करीब 33% मार्केट शेयर रखता है। अब होंडा ने इसे और आकर्षक बनाने के लिए नए कलर ऑप्शन्स और अपडेट्स दिए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.1 लाख से Rs.2 लाख तक डिस्काउंट, मारुति की इन 6 कारों को सस्ते में खरीदने का मौका2026 होंडा PCX 160 में नया क्या? होंडा ने इस स्कूटर को तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसमें PCX CBS पर्ल वाइट कलर में उपलब्ध है, जिसकी कीमत R$ 18,340 (करीब 2.98 लाख) है। वहीं, PCX ABS नया पर्ल स्पेंसर ब्लू कलर में है। इसकी कीमत R$ 20,170 रुपये (करीब 3.28 लाख) है। इसके अलावा PCX DLX ABS अब मेटालिक ब्लैक कलर में उपल...