नई दिल्ली, जुलाई 20 -- होंडा (Honda) भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय कम्यूटर बाइक शाइन 100 (Shine 100) को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लाने जा रही है। हाल ही में सामने आई पेटेंट तस्वीरों से साफ हो गया है कि कंपनी एक काफी सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है, जो खासतौर पर साधारण यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस कदम से होंडा (Honda) उन लोगों तक भी EV पहुंचाएगी, जो अभी तक ज्यादा कीमत की वजह से इलेक्ट्रिक बाइक नहीं खरीद पा रहे थे। यह भी पढ़ें- क्रेटा, विटारा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, लॉन्च डेट कंफर्मक्या है होंडा शाइन 100 इलेक्ट्रिक बाइक में खास?इंजन नहीं, अब मोटर लगेगी होंडा (Honda) ने शाइन 100 (Shine 100) के पेट्रोल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर को फिट किया है और खास बात ये है कि बाइक का मूल ढांचा यानी चेसिस वही रखा गया ...