नई दिल्ली, जुलाई 21 -- जापान की दो दिग्गज ऑटो कंपनियां होंडा (Honda) और निसान (Nissan) कुछ समय पहले तक मर्जर (विलय) की तैयारी में थीं, लेकिन अब एक नया और अहम रास्ता अपनाने जा रही हैं। दोनों कंपनियां अब साथ मिलकर नेक्स्ट-जेनरेशन कार सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी। यह एक ऐसा कदम है, जो कारों के भविष्य को पूरी तरह बदल सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- क्रेटा, विटारा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, लॉन्च डेट कंफर्मअब हार्डवेयर नहीं, सॉफ्टवेयर बनाएगा कार को 'स्मार्ट' इस वक्त दुनियाभर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का फोकस इंजन या गियरबॉक्स से हटकर अब सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल की ओर बढ़ रहा है। यानी कारें अब केवल स्टेयरिंग और पहियों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि इनमें ऐसे डिजिटल ब्रेन होंगे, जो ड्राइविंग एक्स...