मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- साहेबगंज। हाईस्कूल के खेल मैदान में रविवार को ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। होंडा इलेवन मोतीपुर और बाजितपुर क्रिकेट क्लब के बीच उद्घाटन मैच हुआ। बाजितपुर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी होंडा इलेवन की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बाजितपुर की टीम 14 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार होंडा इलेवन ने 40 रनों से मैच जीत लिया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार ने इरशाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इससे पहले विधायक राजू कुमार सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख अमलेश कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुवप्रसाद साह, थानेदार सुनील कुमार, महेश्वरी सिंह, दिलीप पासव...