नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में किन कंपनियों का दबदबा है। इसकी लिस्ट सामने आ गई है। मार्च में इस लिस्ट में जिन पांच कंपनियों का दबदबा देखनो को मिला उसमें हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी और रॉयल एनफील्ड शामिल रही। फिलहाल टॉप-6 में किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी को जगह नहीं मिली। हीरो और होंडा ने इस लिस्ट को डोमिनेट किया है। चलिए इन सभी की सालाना और मंथली सेल्स पर एक नजर डालते हैं। टू-व्हीलर की ईयरली और मंथली सेल्स की बात करें तो हीरो ने मार्च 2025 में कुल 5,06,641 गाड़ियां बेचीं। जबकि फरवरी 2025 में उसने 3,57,296 गाड़ियां बेची थीं। यानी कंपनी को मंथली आधार पर 41.80% की ग्रोथ मिली। वहीं, मार्च 2024 में ये आंकड़ा 4,56,724 यूनिट का था। यानी कंपनी को ईयरली बेसिस पर 10.93% की ग्रोथ मिली। होंडा ने मार्च 2025 में कुल 4,01,4...