नई दिल्ली, जून 8 -- भारत की टू-व्हीलर इंडस्ट्री ने मई 2025 में एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। घरेलू और एक्सपोर्ट मिलाकर कुल 19.39 लाख दोपहिया वाहन बिके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 5.5% ज्यादा है। वहीं, अप्रैल 2025 की तुलना में 11.86% की मासिक बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी बिक्री डिटेल्स पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- फुल चार्ज पर 500 km से ज्यादा दौड़ने वाली कार लेकर जल्द आ रही मारुतिघरेलू बिक्री (Domestic Sales) - कुल 15.90 लाख यूनिट्स भारत में मई 2025 में टू-व्हीलर सेगमेंट की कुल घरेलू बिक्री 15,90,552 यूनिट्स रही, जिसमें 2.94% साल-दर-साल ग्रोथ और 14.02% महीने-दर-महीने उछाल दर्ज हुआ। TVS और सुजुकी (Suzuki) इस बार के रियल हीरो रहे, जबकि होंडा घरेलू मार्केट में फिसल गई।एक्सपोर्ट्स (Exports) - कुल 3.49 लाख यूनिट्स भार...