नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नवंबर 2025 में भारतीय दोपहिया बाजार में जबरदस्त हलचल रही। फेस्टिव सीजन के बाद बिक्री में सामान्य गिरावट देखने को मिली, लेकिन साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ शानदार 21.33% रही। देश के 6 बड़े ब्रांड हीरो (Hero), होंडा (Honda), TVS, बजाज (Bajaj), सुजुकी (Suzuki) और रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने मिलकर 18.59 लाख यूनिट्स की बिक्री, यानी MoM सेल अक्टूबर की तुलना में बिक्री 11.98% तक घट गई। आइए बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- हर 5Km पर मिलेगा चार्जिंग पॉइंट, जानिए मारुति की इलेक्ट्रिक इंडिया का प्लानहीरो (Hero MotoCorp) की बादशाहत कायम मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बादशाहत कायम रही। 5.70 लाख यूनिट्स के साथ हीरो (Hero) ने नवंबर में फिर से नंबर-1 पोजिशन अपने नाम कर ली। इसकी बिक्री 5,70,520 यूनिट्स त...