नई दिल्ली, मार्च 9 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो मोटोकॉर्प की टू-व्हीलर का दबदबा हमेशा से रहा है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई टू-व्हीलर की खुदरा बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 3,85,988 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर हीरो की बिक्री में 6.80 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में यह आंकड़ा 4,14,151 यूनिट था।तीसरे नंबर पर रही टीवीएस बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा रही। होंडा ने इस दौरान कुल 3,28,502 यूनिट टू-व्हीलर बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस रही। टीवीएस ने इस दौरान कुल 2,53,499 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बि...