हाजीपुर, नवम्बर 16 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। वैशाली जिले में जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) वरदान साबित हो रहा है। जिले से कटे होंठ और कटे तालु (क्लीफ्ट लिप व पैलेट) से ग्रसित बच्चों को सर्जरी के लिए डंकन हॉस्पीटल रक्सौल भेजा गया है। डीपीएम डॉ.कुमार मनोज ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रक्सौल ई चंपारण सर्जरी के लिए रवाना किया गया। लव विथाउट रीजन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित शिविर में जांच के उपरांत सर्जरी के लिए रीजयंस वियॉन्ड मेडिकल यूनियन सोसाइटी द डांकन अस्पताल के लिए बच्चे रवाना हो गए। इस मौके पर आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ. शाइस्ता, लेखा प्रबंधक डॉ. अमित आनंद, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निभा रानी ने बच्चों को शुभकामना के साथ रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...