संवाददाता, अप्रैल 29 -- यूपी के शाहजहांपुर के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में सोमवार स्टाफ नर्स की संदिग्ध हालात में लाश बरामद की गई। नर्स का कमरा अंदर से बंद था और शव बिस्तर पर पड़ा था। कमरे में एनेस्थीसिया की शीशी और सिरिंज बरामद की गई। आशंका जताई जा रही है कि नर्स ने इंजेक्शन की ओवरडोज ले ली, जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। खुटार के नारायणपुर की आरती देवल पिछले दो वर्षों से बतौर स्टाफ नर्स वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में तैनात थी। आरती हॉस्टल के कमरे नंबर 44 में अकेली रहती थी। सोमवार सुबह पिता महेश देवल ने आरती को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद महेश ने हॉस्टल वार्डन शिवानी को फोन किया। शिवानी ने महेश को बताया कि आरती के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और आवाज देने पर भी कोई उत्तर न...