हरदोई, जून 1 -- सण्डीला, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र स्थित एनबी हॉस्पिटल के संचालक मुख्तार और उनके एक सहयोगी पर महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कछौना के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि संडीला के एनबी हॉस्पिटल में कार्य करती है। गुरुवार की सुबह अस्पताल में काम के दौरान हॉस्पिटल संचालक मुख्तार व सहयोगी राजुल दीक्षित ने उसे अपने चेंबर में बुलाया। अशोभनीय व्यवहार किया। जब उसने विरोध किया तो मारपीट की। युवती ने यह भी बताया कि जब उमाशंकर उसे बचाने आया तो उसे भी पीटा। उसने बताया कि आरोपियों ने घटना को लेकर धमकाया। चुप रहने का दबाव बनाया। कहा कि "अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद एनबी हॉस्पिटल के संच...