लखनऊ, जुलाई 16 -- पार्टनशिप का झांसा देकर डॉक्टर और राम जानकी हेल्थ केयर हॉस्पिटल के निदेशक पिता-पुत्र ने वृद्ध व्यवसायी विद्युत कुमार जैन से 12.95 करोड़ रुपये हड़प लिए। यह आरोप लगाते हुए व्यवसायी ने विकासनगर थाने में डॉ. और निदेशक पिता-पुत्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदिरा नगर आम्रपाली कॉलोनी निवासी व्यवसायी विद्युत कुमार जैन का रिंग रोड पर इंदिरा कॉम्प्लेक्स है। विद्युत जैन की तहरीर के मुताबिक दिसंबर 2022 में उनकी मुलाकात राम जानकी हेल्थ केयर के निदेशक मशकगंज निवासी डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा से मुलाकात हुई। उन्होंने और उनके परिचित गोमतीनगर विस्तार ओमेक्स निवासी आर्यन गुप्ता ने हॉस्पिटल में पार्टनशिप देने की बात कहई। हास्पिटल के सीईओ देवेंद्र गुप्ता थे। विद्युत के मुताबिक दस्तावेजों में 36...