प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- मंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही का आलम यह है कि एक ओर मरीजों को ज़रूरत के समय स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल के कर्मचारी स्ट्रेचर का इस्तेमाल भारी-भरकम सामान ढोने के लिए कर रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा मरीज़ों को लाने-ले जाने वाले स्ट्रेचर पर एक से दो क्विंटल तक का सामान ढोया जा रहा है, जिससे स्ट्रेचर के पहिये टूट रहे हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि अस्पताल की सड़कें भी खराब हैं। बता दें कि स्ट्रेचर स्टैंड पर इस समय 15 से अधिक स्ट्रेचर बिना पहियों के रखे हुए हैं, जिनकी मरम्मत होनी बाकी है। स्टैंड के कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में सामान और दवाओं को ढोने के लिए अलग से ट्राली उपलब्ध है, लेकिन कर्मचारी सुविधा के लिए उसका उपयोग नहीं करते और स्ट्रेचर का दुरुपयोग करते हैं। यह ल...