मथुरा, दिसम्बर 16 -- ब्रजवासियों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मंगलवार 16 दिसंबर को हड्डी रोगों की निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से सभी प्रकार के हड्डी रोगों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा। हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया कि बढ़ती उम्र एवं कैल्शियम की कमी के कारण घुटनों, कूल्हों और रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या आम हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है, ताकि हड्डी रोगों का समय रहते निदान किया जा सके। शिविर में लोगों को ओस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारी के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि ओस्टियोपोरो...