मथुरा, दिसम्बर 25 -- सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स हॉस्पिटल) में बृजवासियों की सेवा के लिए नि:शुल्क मूत्र एवं किडनी रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यूरोलॉजी हेल्थ कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिवकुमार चाहर ने 50 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया। शिविर में किडनी स्टोन, प्रोस्टेट, यूरिन लीकेज, मूत्रनली का सिकुड़ना, पेशाब का रुक-रुककर आना, यूरिन इंफेक्शन, रात में बार-बार पेशाब आना तथा गुर्दे की नली में फंसी पथरी के मरीजों की जांच की गई। शिविर के दौरान यूरोफ्लोमैट्री (मूत्र जांच) पर 50 प्रतिशत तथा रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी जांचों पर 30 प्रतिशत की छूट दी गई। आए हुए लोगों ने सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज, वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिवकुमार चाहर एव...