सिद्धार्थ, सितम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के साड़ी तिराहे पर संचालित आरके सेवा हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के मामले की जांच करने के लिए डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। डीएम ने समिति से तत्काल जांच रिपोर्ट तलब किया है, बावजूद हाथ खाली है। हॉस्पिटल का प्रबंधक स्टॉफ सहित फरार है। जांच टीम दूसरे पक्ष मृत प्रसूता के परिजनों का बयान लेने के लिए संपर्क में जुटी है। दरअसल, नौगढ़ शहर के साड़ी तिराहे पर संचालित आरके सेवा हॉस्पिटल में प्रसव के लिए महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के बभनी गांव निवासी सरिता (22) पत्नी धनेश्वरी मौर्य भर्ती थी। 21 सितंबर की शाम गर्भवती ने सामान्य प्रसव से बच्चे को जन्म दिया। बच्चा जन्म होने के बाद प्रसूता की सेहत बिगड़ गई। आनन-फानन प्रसूता को रेफर किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौ...