महाराजगंज, अप्रैल 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा सीएचसी पर सीएमओ के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने सीएमओ से हॉस्पिटल पर चिकित्सक के तैनाती की मांग की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की कमी होने से यहां दूर दराज से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छोटी-छोटी दिक्कतों पर उन्हें यहां से तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। जिस वजह से उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस पर सीएमओ ने जल्द से जल्द चिकित्सक के तैनाती का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...