मथुरा, नवम्बर 6 -- मथुरा। सांस के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल में अस्थमा, सांस एवं फेफड़े के मरीजों के लिए एक नि:शुल्क छाती एवं सांस रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस फ्री हेल्थ कैम्प में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. लव गुप्ता ने लगभग 50 अधिक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही पीएफटी की जांच पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट और रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांचों पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया गया। फ्री हेल्थ कैम्प में अधिकतर श्वसन रोगी, टीबी, अस्थमा, एलर्जी, फेफड़े का कैंसर, फेफड़े की बीमारियाँ, निमोनिया जैसी समस्याओं के मरीज देखे गये। कैम्प में आये हुए उपस्थित लोगों ने सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज और डॉ. लव गुप्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौ...