छपरा, फरवरी 11 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण चंद्र ने मढ़ौरा के नौतन स्थित शिवम हॉस्पिटल के संचालक को नोटिस भेज जरूरी अभिलेखों की मांग की है। अभी हाल ही में शिवम हॉस्पिटल में गलत इलाज के कारण नौतन की एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद उनके गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आगजनी कर रोड जाम किया था। नोटिस के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर का नाम व डिग्री सहित अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों की मांग की है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उक्त हॉस्पिटल के संचालक से बायोवेस्ट मैनेजमेंट, अग्निशमन, पर्यावरण प्रमाण पत्र के साथ यहां दी जाने वाली सेवा व सेवा देने वाले डाक्टरों की सूची उनकी योग्यता व डिग्री आदि की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...