लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ। इंटिग्रल हॉस्पिटल में तैनात महिला कर्मचारी को धमका कर कथित पुलिस कर्मी ने 44 हजार रुपये वसूले। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने गुड़ंबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। संतकबीर नगर निवासी अंजली हास्पिटल में तैनात है। पीड़िता के पास अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने पुलिस कर्मी के तौर पर परिचय दिया। बोला कि तुम्हारे नम्बर से किसी लड़के को आडियो और वीडियो कॉल की गई है। जिसकी रिकार्डिंग मेरे पास है। अंजली के मना करने पर आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद दबाव डाल कर अंजली से यूपीआई के जरिए 44 हजार रुपये जमा कराए। रविवार को पीड़िता ने गुड़ंबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...