मथुरा, मई 28 -- थाना राया क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल में टीपीए पद पर कार्ररत युवक की सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह हॉस्पिटल में ऊपर बने कमरे में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर फोरेंसिक टीम को बुला जांच को नमूने कलेक्ट कर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। राया क्षेत्र स्थित जीडीएम हॉस्पिटल में गांव मसवासी, वार्ड-आठ, थाना स्वार, रामपुर निवासी विशाल दिवाकर (20) टीपीए पद पर काम कर रहा था। सोमवार को वह हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में गले में फंदा लगाये लटका मिला। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि हॉस्पिटल संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर परिजनों को सूचना देकर बुलाया। परिजनों की मौजूदगी में फोरेंसिक टीम द्वारा वीडियो, फोटोग्राफी कर जांच के नमूने कलेक्ट किये। इसके बाद श...