रांची, मार्च 19 -- रांची, संवाददाता। रिम्स में संचालित मास्टर्स ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के द्वितीय बैच में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का बुधवार को परिणाम जारी हुआ। 18 आवेदकों की लिखित परीक्षा में 17 के चयन के बाद साक्षात्कार में 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इनमें आशीष कुमार बसंत, प्रीति सिंह, इशा शरण, मो नदीम अनवर, पलक शर्मा, रोमा कुमारी, कृतिका, मधु कुमारी, ओम प्रकाश और मो मजिद आलम शामिल हैं। वहीं, ऋषभ मिश्रा, शुभम मिश्रा, अलीशा और ऋषिकेश झा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। रिम्स प्रबंधन ने बताया कि कोर्स के लिए चयनित छात्र 24 मार्च तक शुल्क जमा कर दाखिला ले सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए मास्टर्स ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के एकेडमिक हेड डॉ भूपेंद्र सिंह और एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ शैलेश कुमार त्रिपाठी से संपर्क कर...