आदित्यपुर, अगस्त 19 -- गम्हरिया। गंजिया बराज टीओपी पुलिस ने राजनगर के खिरी स्थित हॉस्टल से भागे दो छात्रों को परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर भागे थे। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सोमवार दोपहर में दोनों बच्चे टीओपी के पीछे जंगल में लावारिस अवस्था में घूम रहे थे। उन्हें पकड़कर पूछताछ करने पर मीरूडीह का रहने वाला बताया। साथ ही राजनगर के खिरी स्थित हॉस्टल से भागने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने परिजनों का पता लगाकर उन्हें सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...