समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित एक निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे नौंवी क्लास के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला। जैसे ही इस घटना की जानकारी फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक छात्र की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी राजेश कुमार ठाकुर के पुत्र प्रशांत ठाकुर (15) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सदल-बल मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत ठाकुर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित एक निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। वह छठ पूजा के बाद तीन दिन पहले ही अपने गांव से हॉस्टल वापस लौटा था। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप ...