भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के विभिन्न हॉस्टलों में सौ से ज्यादा लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। चुनाव से पूर्व ही उन्हें हटाने के लिए लोकभवन से निर्देश के बाद जिला प्रशासन से मदद मांगते हुए पत्र दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती कर दी, लेकिन विवि प्रशासन के आज-कल वाली स्थिति के कारण अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भड़क गया है। अभाविप नेताओं ने कहा कि विवि प्रशासन अवैध लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वे लोग इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन के साथ लोकभवन को भी इस गड़बड़ी से अवगत कराएंगे। प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद ने कहा कि विवि से पूर्व में ही उन लोगों ने मुख्य तीन मांगे की थी, जिसमें विद्यार्थियो...