भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पीजी पुरुष हॉस्टलों से अवैध कब्जा हटाने के लिए अब प्रक्रिया शुरू होगी। 14 नवंबर के बाद इसको लेकर विवि अधिकारी प्रक्रिया शुरू कर देंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर विवि प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई टाल दी थी। इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन स्तर से फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई थी। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर विवि प्रशासन ने जिला प्रशासन को अवैध कब्जा हटाने को लेकर पत्र दिया था। डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह ने कहा कि अब प्रक्रिया शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...