बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- बुलंदशहर।नगर क्षेत्र में एक स्कूल के हॉस्टल के वार्डन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर नाबालिग छात्र को डंडे और प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरह पीटा। छात्र को रात में ही हॉस्टल से निकाल दिया गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में शिकारपुर के गांव भटौला के पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि 4 अप्रैल 2025 को उसने अपने नाबालिग पुत्र का एडमिशन बुलंदशहर के पीआरजी सैनिक आवासीय विद्यालय में कक्षा-सात में कराया था। स्कूल प्रशासन ने बच्चे को हॉस्टल में रखने के लिए कहा, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र को पाइल्स की बीमारी है, जिसके चलते उसे बार-बार शौच जाना पड़ता है। इस पर हॉस्टल के वार्डन दिनेश शर्मा ने सहयोग का आश्वासन दिया था। पीड़ि...