दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। जदयू जिला कार्यालय में जिला प्रवक्ता रविन्द्र कुमार ने पत्रकार वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिला प्रसाशन की बगैर अनुमति के आम्बेडकर कल्याण छात्रावास गए। वे अपने साथ संविधान की किताब लेकर गए थे, इसके बावजूद उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाई। उन्होंने कहा कि हॉस्टल पढ़ने की जगह है न कि राजनीति की। राहुल दलित छात्रों को सब्जबाग दिखाकर चले गए, जबकि यह सर्वविदित है कि जाति सर्वेक्षण बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कराया गया है। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलकर जातिगत जनगणना करने के लिए पत्र सौंपा था। इसी आलोक में प्रधानमंत्री ने पूरे देश में जातिगत जनगणना का प्रस्ताव कैबिनेट से पास कराया है। अब पूरे देश में जाति जनगणना होगी। इसका श्रेय सीएम नीतीश कुमार व ...