बगहा, फरवरी 22 -- बेतिया के आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के समक्ष कई तरह की समस्याएं हैं। इनका नामांकन तो कॉलेज में हो गया है, लेकिन अभी तक ड्रेस के लिए तीन हजार रुपये नहीं मिले हैं। पैसे के आवंटन के इंतजार में छात्र बिना ड्रेस के ही कॉलेज जाने को विवश हैं। कुछ छात्रों ने घर व इधर-उधर से मांग कर ड्रेस सिलवा लिया है। उधार के रुपये लौटाने में उन्हें परेशानी हो रही है। डरे सहमे रहते हैं छात्र : कॉलेज में पांच सौ से अधिक छात्र बिना चहारदीवारी के रह रहे हैं। यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। असामाजिक तत्वों के डर से छात्र डरे सहमे रहते हैं। खुला होने के कारण मवेशी कभी भी मैदान में आ जाते हैं। आवारा पशुओं के भय से उन्हें कमरे से निकलने में भी परेशानी होती है। सुरक्षा को लेकर छात्राएं भी हमेशा भयभीत रहती हैं। उनका कहना है ...