अयोध्या, दिसम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। थाना कैंट क्षेत्र में आने वाले झुनझुनवाला नर्सिंग इस्टीट्यूट के बगल बने आदित्य गर्ल्स हास्टल में नर्सिंग की छात्रा का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है। छात्रा इस इंस्ट्रीट्यूट में पढ़ाई कर रही थी। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद घटना से पर्दा उठेगा। छात्रा सुबह इंस्ट्रीट्यूट पढ़ाई करने के लिए गयी थी। दोपहर में वह डेढ़ बजे अपनी तबियत खराब होने की बात कहते हुए छुट्टी लेकर आयी थी। उसके साथ में रहने वाले अन्य छात्राएं जब साढ़े तीन बजे हास्टल पहुंची, तो वह फांसी पर लटकी हुई थी। एसओ कैंट संदीप सिंह ने बताया कि नर्सिंग की छात्रा सुषमा सिंह पुत्री सुरजीत सिंह निवासी चांदपुर वजीरगंज गोण्डा का शव हा...