मुंगेर, नवम्बर 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के कंटिया बाजार स्थित संत टेरेसा सेमिनरी आवासीय विद्यालय में छात्रावास में रह रहे एक 9 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंझगांय पंचायत की पोकरी गांव निवासी दीपक कुमार का 9 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार नगर के संत टेरेसा सेमिनरी आवासीय विद्यालय में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। बुधवार को अचानक साहिल के बेहोश होने की जानकारी मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन आनन- फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद बालक के परिजन विद्यालय पहुंचे और मौत के असली वजह की जानकारी विद्यालय प्रबंधन से ली और काफी आक्रोशित होकर विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाय...