रुद्रपुर, जुलाई 26 -- सितारगंज। श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास और जीजीआईसी परिसर में शनिवार को फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। छात्रावास के विद्यार्थियों और स्टाफ ने लगभग 50 पौधे लगाए। इनको देखभाल की जिम्मेदारी भी दी गई। छात्रावास अधीक्षक राकेश कुमार सुमन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा बच्चों को प्रारंभिक जीवन से ही देनी चाहिए। पर्यावरणविद् सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया ने कहा कि समाज के हर वर्ग को पर्यावरण को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए। यहां अशोक गौतम, राजेश मित्तल, गुरविंदर सिंह सोनू, बलजीत सिंह, छात्रावास स्टाफ बृजेश तिवारी, सौरभ गहतोड़ी, हेमलता, सुरजीत, कृष्णनाथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...