बगहा, फरवरी 27 -- शहर में हजारों की संख्या में अनुसूचित जाति के इंटर से लेकर पीजी तक पढ़ाई करने वाले छात्र रहते हैं। जिला मुख्यालय में एससी कोटा से आने वाले छात्रों के लिए एक मात्र हॉस्टल है। जगजीवन नगर में स्थापित आंबेडकर छात्रावास में सैकड़ों की संख्या में छात्र रह कर पढ़ाई करते हैं। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर छात्रावास में छात्रों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां रहने वाले छात्रों का कहना है कि यहां पर मेस की व्यवस्था नहीं है। रसोइया की सुविधा नहीं होने से खुद से खाना बनाना पड़ता है। अन्य हॉस्टल में मेस की व्यवस्था है। इससे छात्रों का सुबह-शाम का समय पढ़ाई से ज्यादा खाना बनाने में चला जाता है। यहां छात्रों को मिलने वाली भोजन की राशि भी काफी कम है। इससे गुजारा करना मुश्किल हो गया है। प्रति छात्र 1000 दिए जाते हैं। जबकि प्रत...