संवाददाता, सितम्बर 13 -- यूपी के कुशीनगर के हाटा क्षेत्र के मोहल्ला मुजहना रहीम के संस्कृत विद्यालय के छात्रावास में शुक्रवार तड़के सीढ़ी की रेलिंग पर फंदे से लटकी 11 साल के एक छात्र की लाश मिली। छात्र देवरिया का रहने वाला था। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस के पहुंचने से पहले से शव फंदे से उतरवा दिया था। आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मुजहना रहीम स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला में देवरिया जिले के थाना महुआडीह क्षेत्र के रामपुर दूबे गांव निवासी कृष्णा दूबे (उम्र 11 साल) पुत्र धनंजय दूबे प्रथमा द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार को भोर में छात्रावास के बच्चे जब प्रसाधन कक्ष की ओर गए तो सीढ़ी की रेलिंग से फंदे के सहारे कृष्णा की लाश लटकते देखा। धोती ...