लखनऊ, अक्टूबर 1 -- गुडंबा इलाके में एक निजी हॉस्टल में रहने वाले बीकेट छात्र अब्दुल्ला तौफीक (19) का शव मंगलवार रात फंदे पर लटका मिला। दोस्त ने परिवारीजनों और पुलिस को सूचना दी। छात्र के घरवालों ने जांच की मांग की है। मूल रूप से आजमगढ़ के करमैनी गांव निवासी अब्दुल्ला तौफीक इंटीग्रल विश्वविद्यालय से बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक अब्दुल्ला यहां विवि के पास ही एक निजी हॉस्टल में किराए पर रहता था। छात्र के बहनोई रियाज ने बताया कि अब्दुल्ला के पिता तौफीक की कई साल पूर्व मौत हो गई थी। सोमवार रात मां हसीना ने आठ बजे अब्दुल्ला को फोन किया। फोन रिसीव न होने पर उसके दोस्त को बताया। देर रात दोस्त उसके हॉस्टल पहुंचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला। उसन...