नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क के निजी हॉस्टल के कमरे में गोली लगने से दो छात्रों की मौत के मामले में पुलिस खुद मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस इस प्रकरण में प्रेम प्रसंग के बिंदु की भी जांच कर रही है। इसके साथ ही दोनों के बीच घनिष्ठता को लेकर भी जांच चल रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिलकुलरी आंध्र प्रदेश का रहने वाला दीपक और आगरा भगवान टॉकीज का रहने वाला देवांश चौहान नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज से पीजीडीएम की पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक दोनों एक निजी हॉस्टल में साथ रहते थे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। मंगलवार की सुबह हॉस्टल के एक कमरे में दोनों लहूलुहान हालत में...