कानपुर, जुलाई 2 -- यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रों ने गर्मी से राहत के लिए कूलर लगाया। लेकिन जब इस बात की भनक विश्वविद्यालय प्रशासन को चली तो उन्होंने 9 छात्रों पर 10-10 हजार का फाइन ठोक दिया। दरअसल कूलर लगाने के लिए विश्वविद्यालय से 5 हजार का शुल्क तय किया है। सीएसए में कूलर की ठंडी हवा खाना 9 छात्रों को महंगा पड़ गया। विवि प्रशासन ने इन सभी पर दस-दस हजार जुर्माना लगाया। ये सभी शेखर छात्रावास में बिना अनुमति के कूलर लगाए थे। विवि के डीएसडब्ल्यू के औचक निरीक्षण के बाद ये कार्रवाई की गई है। विवि प्रशासन ने छात्रावास नियमावली के तहत हॉस्टल में बिना अनुमति कूलर लगाना अपराध है। विवि प्रशासन ने कूलर लगाने के लिए पांच हजार शुल्क निर्धारित ह...