बगहा, फरवरी 13 -- शहर में पढ़ने आने वाले पिछड़े वर्ग के हजारों स्नातक के छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय स्थित दो छात्रावासों में से एक वर्षों से बंद पड़ा है। एमजेके कॉलेज स्थित हॉस्टल बंद है तो राम लखन सिंह यादव कॉलेज में तीन सौ से अधिक छात्रों को दो वक्त का खाना तक ढंग से नहीं मिल पाता है। पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से बने छात्रावास में छात्रों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राजन कुमार, गोलू कुमार, वाल्मीकि कुमार आदि छात्र बताते हैं कि हॉस्टल में 2200 रुपये खर्च कर हमलोग मेस चलाते हैं। सरकारी स्तर पर एक हजार रुपये नकद, छह किलो गेंहू व नौ किलो चावल अनुदान में मिलता है। वह भी समय पर नहीं मिल पाता है। यहां का रसोइया खाना बनाने में एक्सपर्ट नहीं है। ऐसे में रुपये खर्च करने के बाद ...