चक्रधरपुर, जून 25 -- आनंदपुर। मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत आरटीसी पब्लिक स्कूल के छात्र सौरभ विषय की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आनंदपुर निवासी सौरभ की विगत शनिवार को स्कूल के हॉस्टल में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्वेच्छा से आनंदपुर बाजार को पूरी तरह बंद करवा दिया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बाजार बंद शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों ने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सौरभ की मौत सामान्य नहीं है और मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...