मुंगेर, नवम्बर 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के कंटिया बाजार स्थित संत टेरेसा सेमिनरी आवासीय विद्यालय में छात्रावास में रह रहे 9 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चा है। विद्यालय प्रबंधन ने जहां इसे आत्महत्या बता रहा है वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे है। गुरुवार सुबह मृतक छात्र साहिल कुमार के परिजन और ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजन और ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय के किसी शिक्षक के द्वारा हॉस्टल में रह रहे छात्र साहिल की गला दबाकर हत्या की गई है। विद्यालय प्रबंधन हत्या की बात से इंकार कर रहा है। परिजन और ग्रामीण विद्यालय का सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग कर रहे थे। वहीं परिजन और ग्रामीण जिनमें सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल थी वे दोषी शिक्षक को चिन्...