प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंडर 18 बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले भदोही के अभय दुबे का धावक बनना पहले शौकिया था। भदोही के कटियारी गांव में बड़ों को देखकर दौड़ने का शौक पैदा हुआ। अभय स्कूल से लौटने के बाद बस्ता घर में रखकर गांव के बड़ों के साथ दौड़ने चले जाते थे। गांव के बड़ों ने अभय में छिपी प्रतिभा को पहचान लिया और हॉ़स्टल जाने की सलाह दी। अभय ने 2022 बड़़ों की सलाह पर हॉस्टल में प्रवेश का ट्रायल दिया और सफल हो गए। हॉस्टल में प्रवेश मिला तो परिवार ने भी अभय में छिपी एक धावक की प्रतिभा को गंभीरता से लिया। अभय के पिता मुंबई में चालक की नौकरी करते हैं। बड़े भाई गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां गांव में रहकर खेती देखती हैं। कोयंबटूर में आयोजित जूनियर एथलेटिक्स 202...